डिजिटल भुगतान से पेट्रोल, डीज़ल पर बचेंगे पैसे, जीवन बीमा पर भी मिलेगी छूट
मोदी सरकार ने 30 दिन पहले 500-1000 रूपए के नोट बंद कर दिए थे। नोटबंद करने का सरकार का असली मकसद कैश ट्रांजेक्शन को कम करके डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने की कोशिश करना है...
मोदी सरकार ने 30 दिन पहले 500, 1000 रूपए के नोट बंद कर दिए थे। नोटबंदी को 30 दिन पूरे होने के मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सरकार के असली मकसद को अंजाम देने के लिए दरासल नोटबंदी का असली मकसद कैश ट्रांजेक्शन को कम करके डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने की कोशिश करना है और कहीं हद तक इसमें कामयाबी भी मिली है। अगर पेट्रोल और डीजल की बात करें तो पेट्रोल पंपों पर अभी भी 40 प्रतिशत लेनदेन हो गया है। हर रोज़ लोग पेट्रोल डीजल खरीदतें हैं। जिससे डिजिटल भूगतान 40 प्रतिशत बढ़ा है।
बता दें कि अगर आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड या किसी भी डिजिटल तरीके से पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं या रेलवे टिकट का भूगतान करते हैं तो आपको इस पर छूट दी जाएगी। सरकार ने अब 2,000 रुपये के लेनदेन का भुगतान कार्ड के जरिये करने पर सेवाकर खत्म कर दिया है। इसी तरह पेट्रोल, डीजल खरीदने पर भुगतान अगर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट और मोबाइल वॉलेट से किया जाता है तो 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सार्वजनिक कंपनियों की वेबसाइट के जरिये जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने या प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करने पर 8 प्रतिशत छूट दी जायेगी।