सपने...
| Updated On: 28 Feb 2017 8:01 AM GMT | Location :
छोटे-छोटे कस्बों से लोग अपने सपनों को लेकर शहरों में आते है लेकिन वो नहीं जानते इन शहरों की कड़वी सच्चाई। वो नहीं जानते कोई मोल नहीं है इन शहरों में रिश्तों का...
शहरों में गगनचुंबी इमारतें
चौड़ी-चौड़ी सड़कें
सड़कों पर सरपट दौड़ती गाड़ियां
छोटे-छोटे कस्बों में रहने वाले लोग
इन शहरों की चकाचौंध से हो जाते है आकर्षित
बहुत से लोग सपने लेकर
आते है इन शहरों में
लेकिन नहीं जानते शहरों की कड़वी सच्चाई
कोई मोल नहीं है इन शहरों में रिश्तों का
बड़े-बड़े शहरों में
लोगों की सोच होती है छोटी
बहुत आते है इन शहरों में
अपने सपनों को लेकर
लेकिन कुछ ही के सपने पूरे हो पाते है
वरना आधे से ज्यादा तो
इन शहरों की चकाचौंध में गुम ही हो जाते है